बैटर जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट शतक में बनाए 300 से ज्यादा रन, करियर का टॉप स्‍कोर - Technophd

Breaking

BANNER 728X90

Sunday, September 22, 2024

बैटर जिन्‍होंने पहले टेस्‍ट शतक में बनाए 300 से ज्यादा रन, करियर का टॉप स्‍कोर

टेस्‍ट क्रिकेट में कुछ बैटर ऐसे है जिनके पहले टेस्‍ट शतक का स्‍कोर ही उनके करियर का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. पहला टेस्‍ट शतक बनाते हुए इन्‍होंने इतनी बड़ी पारी खेली कि फिर कभी उस स्‍कोर को 'लांघ' नहीं सके. इनमें सबसे प्रमुख नाम सर गैरी सोबर्स का है जिन्‍होंने अपना पहला शतक जड़ने के दौरान नाबाद 365 रन की विशाल पारी खेली जो अप्रैल 1994 तक टेस्‍ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी रही. बाद में ब्रायन लारा, मैथ्यू हेडन और महेला जयवर्धने ने इससे अधिक स्‍कोर बनाया.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/jpznJq8

No comments:

Post a Comment