मुंबई ने घर में हैदराबाद को दबोचा, पंड्या की 'कैमियो पारी' ने लूट ली महफिल - Technophd

Breaking

BANNER 728X90

Thursday, April 17, 2025

मुंबई ने घर में हैदराबाद को दबोचा, पंड्या की 'कैमियो पारी' ने लूट ली महफिल

मुंबई इंडियंस के सामने 163 रन का लक्ष्य था. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 40 रन की पारी खेली जबकि हेनरिक क्लासेन 37 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई की 7 मैचों में तीसरी जीत है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की सात मैचों में ये पांचवीं हार है. हार्दिक पंड्या ने अपनी कैमियो पारी से पूरी महफिल लूट ली. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मुंबई को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/owN3bmU

No comments:

Post a Comment