किस्मत ने दिया धोखा, बिना पूरा मैच खेले आईपीएल से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद - Technophd

Breaking

BANNER 728X90

Monday, May 5, 2025

किस्मत ने दिया धोखा, बिना पूरा मैच खेले आईपीएल से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द होने से हैदराबाद की उम्मीदें खत्म हो गईं. 11 मैच खेलने के बाद टीम के पास 3 जीत और एक बेनतीजा रहे मैच से 7 अंक हैं. अब यहां से टीम के पास 3 मुकाबले बचे हैं. अगर सारे मैच टीम जीत लेती है फिर भी वो 13 अंकों तक ही पहुंचेगी. इतने नंबर हासिल कर टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/uqIQBg9

No comments:

Post a Comment