VIDEO: गौतम गंभीर -ग्राउंडमैन विवाद के अंदर की पूरी कहानी क्या था पूरा विवाद - Technophd

Breaking

BANNER 728X90

Tuesday, July 29, 2025

VIDEO: गौतम गंभीर -ग्राउंडमैन विवाद के अंदर की पूरी कहानी क्या था पूरा विवाद

ओवल लंदन. टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए ओवल में प्रैक्टिस के लिए पहुंची. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे कोच गौतम गंभीर मैदानकर्मी के ऊपर नाराज दिख रहे हैं. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस में उलझ गए और उन्हें ग्राउंड स्टाफ पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया, आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए. ओवल गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा, और मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ कराने के दो दिन बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. अभ्यास क्षेत्र के एक कोने में ले जाकर उनके साथ लंबी चर्चा की. इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग-अलग रास्ते चले गए, और भारतीय कोच नेट सत्र की देखरेख के लिए वापस लौट आए. इस बीच, मैनचेस्टर टेस्ट में अर्धशतक और शून्य बनाने वाले साईं सुदर्शन अभ्यास के लिए मैदान पर सबसे पहले पहुंचे, जहां बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव भी कड़ी मेहनत करते देखे गए.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/9wJ8FU2

No comments:

Post a Comment