VIDEO: गिल का गैंग पिच के पचड़े में नहीं पड़ता, बेचैन बुमराह इंग्लैंड का चैन छीनेंगे - Technophd

Breaking

BANNER 728X90

Tuesday, July 8, 2025

VIDEO: गिल का गैंग पिच के पचड़े में नहीं पड़ता, बेचैन बुमराह इंग्लैंड का चैन छीनेंगे

लॉर्ड्स. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाने वाला है. इस मैच को लेकर भारतीय टीम की तैयारी तो शुरु हो गई वहीं इंग्लैंड की टीम ने आराम किया. भारतीय टीम के लिए तेज और घास वाली पिच तैयार की जा रही है वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिच पर ध्यान ना देते हुए अपना पूरा फोकस तैयारी पर रखा. गुरुवार को शुरु होने वाले इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने दो बेस्ट तेज गेंदबाज को टीम में वापस बुला लिया है, सालों से भारतीय क्रिकेट को नजदीक से देखने वाले वरिष्ठ पत्रकार का मानना है कि ऐजबेस्टन जीतने वाली ये टीम रुकने वाली नहीं है क्योंकि बिना बुमराह के जीतना उनके लिए टॉनिक का काम करेगा.

from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/MX91elZ

No comments:

Post a Comment